
आमला से इटारसी मेमो ट्रेन को नर्मदपुरम तक तक चलाने कि मांग बेतुल जिले के लोगों ने रेल मंत्री से कि यह ट्रेन इटारसी से ना चलाकर नर्मदापुरम से चलाई जाए तो हजारों लोगों को फायदा होगा बेतुल जिले के बहुत से लोग नर्मदा पुरम स्नान करने आते हें उन्हें इटारसी से बस बदलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ओर समय भी बरवाद होता है अगर रेल प्रशासन रेलमंत्री इस ट्रेन को नर्मदपुरम तक चला दे तो रेलवे कि आय भी बढ़ेगी ओर जनता को साहुलीयत भी होगी मेमो ट्रेन को नर्मदपुरम तक चलाने कि मांग राजेश रघुवंशी रमेश नागले उमाकांत मालवीय रिषी डोंगरे सेजल पवार संदिप मषकी संतोष देशमुख सुभम वाजपेयी अशोक वाजपेयी भैयाराम चोहान राजेश साहू आकाश रघुवंशी राजा पवार गोलू रघुवंशी सुनिल पवार अजय अरब मिश्रा आदि लोगों ने कि