
डबरा _भितरवार ब्रेकिंग….
अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालो पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर रात्रि गस्त के दौरान बाइक सवार 02युवकों को आरोन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान को मुखबिर ने सूचना दी बन्हेरी रोड वन चौकी के आगे जा रहे हैं 02लोग अवैध देशी शराब ले कर जा रहे हैं आगे जा कर दोनो लोगो की तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध देशी शराब की 06पेटी कुल क्वाटर 300 और एक बाइक जप्त की।
अवैध देशी शराब की जिसकी कुल कीमत 15 हज़ार रुपया बताई जा रही है,
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम अरविंद जाटव वा नरेंद्र रावत निवासी आरोन पटाई बताया।
उक्त आरोपियों पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की,
थाना प्रभारी आरोन अतुल सिंह चौहान की इस तवातोड़ कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप।