
शातिर मोबाईल चोर का हुवा पर्दाफाश
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार। धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार एवं श्रीमान आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिये दिनांक 19.05.2024 को फरियादी गोविन्द पिता शांतीलाल अजनार जाति भील उम्र 24 साल निवासी पटलावदिया ने थाना हाजा आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी द्वारा उनके घर के अन्दर घुसकर मोबाईल चोरी कर ले गये है, जिस पर थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 205/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।अनुसंधान के दौरान आरोपी भगवती प्रसाद पिता सत्यनारायण व्यास उम्र 35 साल नि. षारदा स्कुल के सामने पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर हा.मु. ग्राम पटलाविदया को दिनांक 19/05/2024 को गिरफतार किया गया एवं आरोपी भगवती प्रसाद के कब्जे से चोरी किये गये मोबाईल को जप्त किया गया है एवं आरोपी भगवती प्रसाद को न्यायालय पेष किया गया है। तरीका वारदात:- आरोपी भगवती प्रसाद पिता सत्यनारायण व्यास मंदसौर जिले का निवासी होकर हाल ग्राम पटलावदिया में निवास करता था, जो रात्री में मोबाईल चोरी करने के लिये लोगे के घर के अन्दर घुसकर एवं घर के बाहर सो रहे लोगे के मोबाईल चोरी करके ले जाता है एवं अपना खर्चा चलाने के लिये अपनी साथीदार मुकेष नि. पटलावदिया को को बेच दिया करता था, आरोपी शातिर होकर अघतन अपराध है, आरोपी द्वारा कई मोबाईल चोरी किये गये है, जिससे संबध पुछताछ की गई है।जप्त मश्रुका:- आरोपी भगवती प्रसाद के कब्जे से कुल 04 मोबाईल जिसमें 03 विवो कम्पनी व 01 टेक्नो कम्पनी के जप्त किये गये, जो किमती 48 हजार रूपये के है।
गिरफ्तार आरोपी:-भगवती प्रसाद पिता सत्यनारायण व्यास उम्र 35 साल नि. सारदा स्कुल के सामने पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर हा.मु. ग्राम पटलाविदया
आपराधिक रिकार्ड:-क्रं. थाना अप.क्र. धारा1
पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 01/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि, पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 03/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि,पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 04/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि,पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 05/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि,पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 06/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि,पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 07/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि,पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 08/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि ,पिपिलिया मंण्डी मंदसौर इस्त.क्रं. 09/2007 41(2) 102 सीआरपीसी,379 भादवि
शेष फरार आरोपी:-01. मुकेश पिता सुमरेसिंह भीलाला निवासी पटलावदिया इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, उप.निरी. नवलसिंह बघेल, सउनि संदीपसिंह बैस, प्र.आर. 643 सिरदार अजनार, प्र.आर. 182 मोहन गामड, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आर. 316 रमेष नायक, आर. 561 प्रताप डोडियार, आर. 443 सुरेष, आर. 981 हरिषंकर बघेल एवं ऑपरेटर रवि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है।