अयोध्या
रविवार की देर रात हुई युवक की हत्या के मामलें पर आज परिजनों ने रायबरेली हाईवे के मऊ शिवाला के पास शव रख कर हाईवे जाम किया।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी की मांग किया जिसको लेकर सीओ सिटी ने परिजनो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.. 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम को खोला गया। बता दे कि थाना कैंट के मसीनिया गांव के पास युवक विशाल यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।थाना पूराकलंदर के टोनिया गांव का रहने वाला था मृतक विशाल यादव मृतक विशाल यादव का कैंट पुलिस व थाना पुराकलंदर की पुलिस की मौजूदगी में मृतक का हुआ का अंतिम संस्कार किया गया। वही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा की मृतक के पिता की तहरीर पर अरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित किया गया है लगातार दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जायगा वही मृतक के पिता ने कहा की पुलिस ने 12 घण्टे में आरोपियों को गिरफतार करने का आश्वासन दिया है और पुलिस अच्छा काम कर रही है..