Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: बूथों पर मतदाताओं को मिलें सभी जरूरी सुविधाएं

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा की। कहा कि सभी तरह के जरूरी प्रबंध अगले तीन चार दिन में पूरे कर लिए जाएं। अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं।
छिटपुट काम ही बचे हैं जो जल्द पूरे हो जाएंगे।
लोकसभा चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही एक-एक व्यवस्था को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। कई चरण के भौतिक सत्यापन के साथ ही नियमित समीक्षा भी अलग-अलग कार्यों की हो रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बूथों पर सभी तरह के आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
इसमें बताया गया कि कुल 13 मतदान केंद्र ही ऐसे हैं जहां विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। अगले तीन दिनों में यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। शेष सभी मतदान केंद्रों पर विद्युतीकरण का कार्य पहले ही पूरा हो गया है। डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रकाश, पेयजल व रैंप समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं में कोई भी कमीं नहीं होनी चाहिए।
मॉडल बूथों की समीक्षा करते हुए कहा कि वहां मतदाताओं के लिए सभी तरह के बेहतर इंतजाम करने की तैयारी मुकम्मल कर ली जाए। ऐसे बूथों पर मतदाताओं को नए माहौल का एहसास होना चाहिए। कड़ी गर्मी को देखते हुए सभी केंद्रों पर पानी के इंतजाम सबसे ज्यादा अच्छे ढंग से हों।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!