A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

मातृ दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, अभिवावक हुए मंत्रमुग्ध

 मातृ दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

मातृ दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, अभिवावक हुए मंत्रमुग्ध

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज ओझा व गरिमा मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने मातृ दिवस पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि आदर्श माताएं ही देश को आदर्श नागरिक दे सकती हैं। उन्होने कहा कि किसी भी देश का भविष्य संवारना माताओं के हाथ में ही हुआ करता है। विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय पटल पर माताओं के त्याग व बलिदान तथा रचनात्मक योगदान पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य मनोज ओझा ने समारोह में मातृ शक्तियों को सम्मानित किया। मिडिल वर्ग के बच्चों के द्वारा मेरे दिल में रहती है भोली भाली मां की मनमोहक प्रस्तुति पर तालियां गूंज उठी। छात्राओं ने मेरी प्यारी अम्मी पर मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने बागवान नाटक की भी शानदार प्रस्तुति दी। मातृ शक्तियों ने म्यूजिकल चेयर और ब्लोइंग वैलून प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के सदस्य सौरभ मिश्र, सोनी तिवारी, महेन्द्र पाठक, योगेन्द्र शुक्ल, सुषमा यादव, नीलम वर्मा, मनीषा शुक्ला, दीप्सी सिंह, कमलेश यादव, शिवांगिनी गुप्ता, ज्योती गुप्ता, देवयानी, आयुषी मिश्रा, पुनीता पाण्डेय, आस्था श्रीवास्तव, सपना यादव मौजूद रहीं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!