A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरदोई

हरदोई में पुलिसकर्मी की दबंगई का वीडियो वायरल, गाली गलौज करते हुए की मारपीट, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, शराब पीकर हंगामे की सूचना पर पहुंची थी

हरदोई में पुलिसकर्मी की दबंगई का वीडियो वायरल, गाली गलौज करते हुए की मारपीट, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, शराब पीकर हंगामे की सूचना पर पहुंची थी

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। अतरौली इलाके में शराब पीकर झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची यूपी- 112 पीआरवी की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। खाकी की करतूत देखकर लोग कह रहे हैं कि यूपी पुलिस कब किसके सिर की पगड़ी उछाल दे, कहा नहीं जा सकता। पीआरवी टीम के कांस्टेबल ने जिस तरह से महिलाओं को बीच गांव में गालियां दीं, उसे सुनकर लोगों का सिर शर्म से झुक गया। आरोप है कि कांस्टबिल ने गालियां दीं,साथ ही धमकाते हुए पैसे भी मांगे। कांस्टेबल का गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया गया कि अतरौली थाने के नरहोइया गांव में शराब पीने के बाद कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। जिसकी सूचना यूपी-112 को कॉल के जरिए दी गई। इसके बाद पीआरवी 2749 नरहोइया गांव पहुंची। वहीं के मनोज कुमार का आरोप है कि पीआरवी टीम के एक कांस्टेबल ने जो दिखा उसे गाली-गलौज करते हुए उस पर डंडा भी फटकारा। इतना ही नहीं उसी कांस्टेबल ने नाम ले कर सारी नेतागीरी निकल जाएगी, कहते हुए तमाम गालियां दी। उसने महिलाओ तक को नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उसके बर्ताव करने का तरीका दिखाई दे रहा है और की जा रही गाली-गलौज सुनाई पड़ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल यूपी-112 की गाड़ी में बैठे लोगों पर कैसे डंडे चला रहा और गाड़ी से उतरी पीली साड़ी पहने महिला पर कैसे झपट रहा है। मनोज कुमार का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जो बर्ताव किया, उससे उसकी गांव में बड़ी बदनामी हुई है।
एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पीआरवी 2749 के कांस्टेबल पर मारपीट और अभद्रता का आरोप है। मामले में लगाए गए आरोप और वायरल हो रहे वीडियो की गहराई से राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराई जा रही है। सत्यता के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!