
भाविप शिवम शाखा द्वारा मजदूर दिवस पर स्वास्थ्य जांच व वस्त्र / खाद्य पदार्थ का किया वितरण
भारत विकास परिषद ( शिवम ) अलीगढ़ ने मजदूर दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन मजदूरी कर जीवन यापन करने वालों श्रमिकों के लिए आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गायन के साथ हुई । भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण किया गया व सभी उपस्थित सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की । मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय रहे । कैंप में सीनियर दंत चिकित्सक डॉक्टर नवीन जिंदल व डा . अमित गुप्ता ने मजदूरों के दांतों का परीक्षण कर टूथपेस्ट व दवाएं प्रदान की । साथ ही , डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने जनरल चेकअप कर मजदूरों को सलाह व उपयुक्त दवाई दी । कैंप में 62 मजदूर ( पुरुष व महिला ) ने दाँतों व सेहत की जांच करवाई । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया की मजदूर दिवस हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है , फिर भी मजदूरों को स्वास्थ्य व दाँतों का परीक्षण कर शिवम शाखा एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य कर रही है । कार्यक्रम में सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ अंगवस्त्र व खाद्य सामग्री भी की गई । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार सरंक्षक गिर्राज बाबा , प्रांतीय उप चेयरपर्सन रक्तदान कल्पना वार्ष्णेय , प्रांतीय उप चेयरपर्सन समूहगान पल्लवी गुप्ता नवमान , अरविंद शर्मा , शैलेश वार्ष्णेय , आदि उपस्थित रहे ।