
सीं खचों के पीछे से जेलों के बंदियों ने शिक्षा की लौ जलाई है। आगरा की सेंट्रल एवं जिला जेल से 15 बंदियों ने बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। आगरा की जिला जेल से चार बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है।
इसी तरह दो बंदियों ने इंटर की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है। उधर, सेंट्रल जेल में चार बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा द्वितीय श्रेणी तथा इंटर की पांच बंदियों ने पास की है। तीन बंदी फेल हो गए है। जेल प्रशासन ने सफलता प्राप्त करने वाले बंदियों को बधाई दी है। बता दें कि दोनों जेलों से 18 परीक्षार्थी ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।
जिला एवं सेंट्रल जेल के बंदियों का परीक्षा केंद्र जिला कारागार फिरोजाबाद जेल था। सभी ने यहां से कड़ी सुरक्षा में फिरोजाबाद जेल जाकर परीक्षा दी थी। जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा के मुताबिक जेल से चार बंदियों ने हाईस्कूल और दो इंटर की परीक्षा दी थी। इसमें से यह छह बंदी पास हो गए हैं। हाईस्कूल में सौरभ ने 70 प्रतिशत, सोनवीर ने 68 प्रतिशत, गुड्डू ने 66 प्रतिशत, रामराज ने 61 प्रतिशत एवं इंटर में शिवम माहौर एवं शिवम राजपूत ने 50 प्रतिशत अंक पाए। इनमें से शिवम राठौर, शिवम राजपूत एवं गुड्डू जिला जेल से रिहा हो चुके हैं। जेल अधीक्षक ने पास बंदियों को बधाई दी। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि जेल में से 12 सजायाफ्ता बंदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी। इसमें चार बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी में पास हुए है। इसी तरह इंटर में आठ बंदियों से पांच ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। तीन बंदी फेल हो गए हैं। बता दें कि इग्नू से भी सेंट्रल जेल के बंदी विभिन्न कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।