
पीएम मोदी व अखिलेश यादव नुमाइश मैदान में व मायावती महेश्वर इंटर कालेज में करेंगी सभा
लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ संसदीय संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी जोर लगाना शुरू कर पार्टियों के बड़े स्टार प्रचारकों के भी कार्यक्रमों पर अंतिम मुहर लगनी शुरू हो गई है। 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। यह नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी आएंगी। यह सासनी गेट स्थित महेश्वर इंटर कालेज में सभा संबोधित करेंगी। 23 अप्रैल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आएंगे नुमाइश मैदान में सभा को संबोधित करेंगे 24 अप्रैल को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जट्टारी में सभा संबोधित करेंगे। भाजपा के जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा ने बताया कि नुमाइश मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा पर अंतिम मुहर लग चुकी है। बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगी गई है।