A2Z सभी खबर सभी जिले कीजैसलमेर

जनता माईबाप है,जाग चुकी है नतीजे चौंकाने वाले आयेंगे,बीजेपी पूरे देश में साफ़ होने जा रही है-अशोक गहलोत

Mahendra singh chouhan

 

 

जैसलमेर ।

जनता के पास ताक़त है,जनता माईबाप है,वो तय करेंगे परिणाम,यह बात राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर में कांग्रेस प्रत्याशी उममेदाराम के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही।
बुधवार को रामनवमी के अवसर पर जैसलमेर में स्थित राम मंदिर में दर्शन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर रोड पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ माहौल है,कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ज़मानत ज़ब्त होने के कगार पर है और मुझे विश्वास है कि बाड़मेर जैसलमेर की जनता उममेदाराम को संसद में भेजेगी ।

कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि मैं कांग्रेस आलाकमान के भरोसे पर खरा उतरते हुए सरहद में शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में पुरज़ोर माँगो को संसद में रखूँगा एवं क्षेत्र के विकास में स्वयं को समर्पित करके बाड़मेर जैसलमेर की जनता के विकास में कोई कमी नहीं रखूँगा।

पूर्व मंत्री शालेह मोहम्मद ने अशोक गहलोत का साफा पहनाकर, जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर और पूर्व विधायक रुपाराम धणदे ने सूत की माला पहनाकर कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीन फकीर के नेतृत्व में युवाओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया किया गया । इस अवसर पर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल का भव्य स्वागत किया गया

पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बाड़मेर जैसलमेर ही नहीं पूरे देश में जनता को साथ खेल खेल रही है,हर राज्य में लड़ाने का कार्य कर रही है,दो प्रत्याशी उतार कर यहाँ भी वो खेलना चाहती है लेकिन बढ़ता हुआ जैसलमेर मुँहतोड़ जवाब देने को तैयार है ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने इस अवसर पर कहा की राजस्थान सरकार की योजनाएँ क्या महत्व रखती थी,इसका परिणाम गत 4 महिने के बीजेपी के शासन से पता चल गया है ,लोकसभा चुनावों में बाड़मेर जैसलमेर की जनता कोई गलती नहीं करेगी।

पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने इस अवसर पर कहा कि राम के नाम की,झुठ की राजनीति करने वालों को जनता क बख्शने के मूड में नहीं है ।

पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा की बाबा साहब अंबेडकर साहब के संविधान को ख़त्म करने वालों के इरादों को जनता जान चूकी है,झुठ का शासन चंद दिनों का है हम मज़बूत तरीक़े से कांग्रेस को जिता रहे हैं ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि इंडिया अलायंस सरकार बनाने जा रहा है,बाड़मेर जैसलमेर की जनता उम्मेदाराम बेनिवाल के रूप में अपना प्रतिनिधि देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज रही है ।

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद राम बेनीवाल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व ज़िला प्रमुख अंजना मेधवाल,पूर्व ज़िला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर,गडरा रोड प्रधान सलमान खान,ब्लॉक अध्यक्ष मुराद फकीर,नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीन फ़क़ीर,किसान नेता बलवीर पूनियाँ,जसवंत सिंह भाटी आदि ने संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रधान लख सिंह भाटी, हुसैन फकीर, जनक सिंह, सुमार खान कंधारी, ब्लाक अध्यक्ष मालम सिंह, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, रुपचंद सोनी, पीसीसी सचिव गोविंद भार्गव,पूर्व सभापति अशोक तंवर,सेवादल अध्यक्ष खटटन खान,उप ज़िला प्रमुख भुपेंद्र बारूपाल, पूर्व बीसुका उपाध्यक्ष देवकाराम माली,मेघराज माली,नागेश प्रजापत, युवा अध्यक्ष गोपाल जोशी, देवाराम माली, कुन्दन प्रजापत, शंकर सिंह करड़ा, गोवर्धन सिंह, छोटू खान कंधारी, पवन सूदा, इन्द्र सिंह जोधा,अरूण पुरोहित,प्रेमलता चौहान,रजिया मेहर,हाजी निहाल,डॉ.रफ़ीक
शुभम व्यास आदी उपस्थित रहे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!