
बेगूसराय- NH-31 पर पिकअप और ई-रिक्शा के भीषण टक्कर में 01 राहगीर की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक
बेगूसराय में तेज रफ्तार पिकअप और ई-रिक्शा की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनो जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां पहुंचते ही घायल अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई जबकि दुसरे की स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों ने आवश्यक इलाज़ के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले स्थित एनएच 31 की है. जख्मी की पहचान पटना जिला के शलिमपुर थाना अन्तर्गत पंचायत काला दियर के वार्ड संख्या 15 महाजी गांव निवासी नागेश्वर राय के लगभग 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि तीन मजदुर एक साथ पैदल टहलते हुए चाय पीने दूकान जा रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप ने एक ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी. उसने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा के परखच्चे उड़ गए, सभी पार्ट टूट कर अलग अलग हो गए और हाइवे किनारे कच्ची से पैदल आ रहें दोनो को रौंदते हुए गंभीर रूप से घायल कर उसी रफतार में भाग खड़ा हुआ. फिलहाल मृतक का पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस पूरेृ मामले की छानबीन में जुट गई है.