
विमला:- अपर शिमला के छबीशी क्षेत्र मे शाम तीन बजे अत्याधिक ओलावृष्टि होने से बागवानो के चेहरे मुर्झा गये है। आलम यह रहा की ओलावृष्टि ईतनी अघिक हुए की बागवानो के सेब के पौघो सहीत हेल नैट जो सेब को से बचाने के लिये डाली जाती है का भी बुरी तरह नुकसान हो गया है अत्याधिक ओलावृष्टि होने से बागवानो को भविष्य की चिन्ता सताने लगी है।