A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

नाईट कांबिंग ऑपरेशन में एक ही रात में पकड़े गए सैकड़ों फरार आरोपी

152 वारंटी आबकारी जुआ एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

कटनी
आपको बता दें कि म, प्र शाशन पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के द्वारा 15वा16 जून 2024को स्कूल मुद्रा पूरे प्रदेश में बारिश वारंटी एवं प्रारूप अभियान की गिरफ्तारी हेतु प्लाट कहां होगी ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए थे क्रॉप निर्देशकों के आधार पर पुलिस महानिदेशक जबलपुर धूम 3 कुशवाहा पुलिस अधीक्षक की अजीत कुमार रंजन की रात 12:00 बजे से 5:00 बजे तक सुबह उतरती दीक्षित विजय राघवगढ़ कृष्णपाल सिंह तथा समस्त थाना प्रभारी शहर में देहात पूरा स्टाफ के साथ कामबिंग गस्त की गई,गस्त के दौरान कटनी पुलिस वारंटीयो की धर पकड़ करने की शक्ति परी में 150 से अधिक वारंटी को को पड़कर एवं मादक पदार्थ की बिक्री उनके परिवहन के खिलाफ करवाई कि प्रत्येक थाने में से दो या तीन टीमें बनाई गई जिसमें एक टीम की जुम्मे दारी स्वयं थाना प्रभारी एवं दूसरी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक एवं उप निरीक्षक रैंक के सहायक अधिकारीयो द्वारा दबिश देते हुए नाईट कांबिंग ऑपरेशन के दौरान कई वर्षों से फरार 67 स्थाई वारंटी को पकड़ा गया न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों में कुल 67 स्थाई वारंटी तामील किये ग्रे पुराने प्रकरणो में 5 आरोपियो की गिरफ्तारी की गई दो, इनामी बदमाश गिरफतार किये गए दो जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने ््39 जिला बदर की चेकिंग के दौरान समझाईस दी गई

मादक पदार्थ पर की गई कार्रवाई
गस्त के दौरान अवैध शराब का विक्रय करने व वालो के विरूद्ध वा परिवहन करने वालो के विरूद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई, यातायात नियमों को उलंघन करने पर 66 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 28800 का समन शुल्क वसूला गया
उल्लेखनीय है कि कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा कोतवाली परिसर में कांबिंग नाईट ऑपरेशन के अधिकारियों वो कर्मचारियों ग्रीफ कर रवाना किया

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!