
शिव शक्ति मंदिर पं. दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी वार्ड नं .6 चिखली स्थिति माता काली मंदिर में कल भक्ति भाव से समिति और अन्य श्रद्धालु भक्तो द्वारा 31 ज्योति कलश की स्थापना कर माता रानी से सबने अपनी अपनी मनोकामनाएं माता के समक्ष रख सबके द्वारा पूजा पाठ कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किए गया
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)