A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

पर्यावरण प्रेमी शिक्षक की लगातार प्रशंसा पहल

नशा मुक्त समाजिक कुरितियां को मिटाने

<img src="https://akhandbharatlivenews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240406-WA0017-3-1024×768.jpg" alt="" width="1024" height="768" class="alignnone size-large wp-image-120202

पर्यावरण संरक्षण व समाज
सुधार हेतु 36क़ौम में समर्पित शिक्षक पर्यावरण टीम

बस एक ही लक्ष्य नशा मुक्त व कुरीतियों मुक्त समाज,जुठन मुक्त भारत,कचरा मुक्त धरती
टीम का संकल्प है कि जहाँ नशे की मनुहार,प्लाष्टिक का इस्तेमाल, मृत्यु भोज होगा ,वहां टीम न सेवा देंगे न ही भोजन करेंगे।

मन में कुछ करने की ललक हो तो समाज में बदलाव लाना कोई मुश्किल नहीं है।ऐसा ही मिशन चलाते है फलौदी जिले के सरकारी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर व पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों व अधिकारियों की टीम ने समाज,मानव,धरती की सेहत बचाने ,जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के उद्देश्य से अपने गाँव से शुरू की गई अपील से कई ब्लॉक,जिले व राज्यों में नशे की खुली मनुहार रुक चुकी है साथ ही जुठन त्यागों ,प्लाष्टिक हटाओ ,बालविवाह रोको ,मृत्यु बहिष्कार,बेटी पढ़ाओ ,जैविक खेती अपनाओ आदि शिक्षकों की अपील को गाँवों, कस्बों, शहरों में भारी सफलता मिल रही है।टीम द्वारा विवाह आदि अवसर पर दूल्हा दुल्हन को पौधें, कपड़ें की थैली,तांबें के कलश का उपहार देकर वहां उपस्थित मेहमानों को तांबे के कलश हाथ में रखवा कर संकल्प व शपथ दिलवाई जाती है। ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन, मध्यावधि अवकाशों ,आकस्मिक अवकाश के सदुपयोग में इस टीम के साथ विद्यार्थी, महिलाएँ, भी कमान संभालकर सहयोग कर रही है,यह टीम सर्व समाज में पर्यावरण बचाने,नशे की रोकथाम जुठन बचाने, बाल विवाह रोकने के लिए जो भी करते है,उसे देखकर लोग भी उनकी सराहना करते करते नहीं थकते है।साथ ही प्रेरणादायक अभियान से जुड़े लोगों को साधुवाद देने वालों की भरमार है।इस टीम का संदेश हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है।
इसी कड़ी में कल रात दिनांक 4अप्रैल 2024 को बहु चर्चित कांकाणी में काले हिरण शिकार के मुख्य चश्मदीद गवाव पूनमचंद बुड़िया के परिवार में आयोजित पुत्री के विवाह में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर की लीडरशिप में ,शिक्षक मोहन राम कालीराणा, शिक्षक सोहनराम ईशरवाल,सूबेदार केवलराम पूनियां, शिक्षक भजनाराम सियाग,सुनील बुड़िया,प्रधानाचार्य हेतराम सियाग,इंदिरा खोखर आदि शिक्षक पर्यावरण टीम द्वारा भव्य पर्यावरण संरक्षण पदर्शनी लगाकर मेहमानों को तांबें के लोटों से जलपान करवाया व सामाजिक कुरीतियों को मिटाने व जुठन नहीं छोड़ने हेतु तांम्बे के कलश हाथ में रखवा कर संकल्प दिलवाया।
न तो प्लाष्टिक का इस्तेमाल हुआ और जुठन भी बिल्कुल नहीं हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मलखानसिंह,पूर्व विधायक महेंद्र सिंह,उपजिला प्रमुख विक्रम सिंह, आईपीएस दिनेश गोदारा,एडीएम ओम प्रकाश मांजू,सरपंच हीराराम बुड़िया,ठेकेदार रतन, दौलाराम बुड़िया, मांगीलाल,भीखाराम AAO ,देवीलाल AC PWD ,अधिवक्ता भागीरथ सिंह खोखर ,हड़मान बुड़िया,पार्षद महेंद्र,सुनील सुनील बुड़िया,राकेश सारण लाम्बा,देवेन्द बुड़िया,पपुराम डारा अर्टिया आदि मेहमानों ने इस टीम से प्रेरणा लेने की अपील की।
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!