
*_जय माँ रतनगढ़ बाली माता मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया…_*
*आज लहार नगर के वार्ड नं 15 में स्थित जय माँ रतनगढ़ बाली माता मंदिर दिनांक:- 21/03/2024 दिन गुरुवार को जय माँ रतनगढ़ बाली माता मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें कई प्रकार का भोग लगाया गया, और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ केक काटते हुए माता रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया और माता रानी पर फूलों की वर्षा करते हुए उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।*
*जिसमें मुख्य पुजारी:- श्री जय किशन शाक्य*
_व्यवस्थापक:- प्रवीण कुमार (गोलू), प्रशांत शाक्य (पत्रकार) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं आज तक लहार न्यूज़, लाल सिंह (चैटू)।।।_