
लोकसभा 2024 चुनाव का बजा बिगुल, सीईसी ने की चुनाव तारीखों की घोषणा। सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। सात चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को आएगा परिणाम। राजस्थान में 19 तथा 26 अप्रैल को होंगे चुनाव। नतीजा 4 जून को होगा घोषित। लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण-19 अप्रैल (102 सीट), दूसरा चरण-26 अप्रैल (89 सीट),तीसरा चरण-7 मई (94 सीट), चौथा चरण- 13 मई (96 सीट), पांचवां चरण- 20 मई (49 सीट ),छठवां चरण- 25 मई (57 सीट), सांतवां चरण- 1 जून (57 सीट), नतीजे- 4 जून को आयेगा। राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में होगा मतदान-पहले चरण में बीकानेर, गंगानगर – हनुमानगढ़, चूरू,सीकर, झुंझुनू, अलवर,भरतपुर, धौलपुर – करौली, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। शेष सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान।