A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जिला बाल संरक्षण अधिकारी चम्बा जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति बैठक बुधवार को बचत भवन चम्बा में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में की गई

जिला बाल संरक्षण अधिकारी चम्बा जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति बैठक बुधवार को बचत भवन चम्बा में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने सभी योजनाओं की उपलब्धियां बैठक में सांझा की। इस दौरान सक्षम आंगनवाड़ी के अंतर्गत 100 भवनों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को आंगनवाडी भवन में शौचालय निर्माण का कार्य जल्द से करवाने के आदेश जारी किए। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना, विधवा पुनर्विवाह, स्वयं रोजगार योजना, विशेष महिला उत्थान योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने को भी कहा। पोषण अभियान पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रैकर में सही आंकड़े दर्ज करवाएं। अति कुपोषित बच्चों की लगातार निगरानी की जाए तथा कुपोषित बच्चे की पहचान होने पर उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर करें। उन्होंने सभी गतिविधियों से सबंधित जानकारी डैशबोर्ड में अंकित करने के आदेश भी दिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय को लेकर उपायुक्त ने विस्तृत रिपोर्ट दो सप्ताह में प्रस्तुत करने को भी कहा। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी चम्बा डॉ. जालम भारद्वाज, शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क, बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी, सलूनी, मैहला और भरमौर सहित जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!