A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

16जुआ डियान जुआ खेलते पकड़े गए 

सारंगढ़ ||श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया एवं SDOP महोदय सारंगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रो में होने वाली अवैधानिक कार्यों ऑनलाइन सट्टा, जुआ, सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सारंगढ़ के द्वारा कार्यवाही किया गया |थाना प्रभारी सारंगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13/03/2024को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम सराईपाली जंगल पर कुछ लोग काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर संयुक्त टीम उप नि. जगदीश सिंह ठाकुर स. उ. नि. नन्द राम साहू, अमृत भार्गव, टीकाराम खटकर, प्र. आ.107,76, आ.243,254,255,247,303,337,338,317के मौका घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये |मौके पर जुआडियान भीष्मदेव मनहर पिता स्व. दुलास मनहर उम्र 58वर्ष सा. रानीसागर सारंगढ़, राजेश कुमार पिता स्व. बदरिप्रसाद अग्रवाल उम्र 52वर्ष सा. एम जी रोड रायगढ़, अनिरुद्ध निषाद पिता जय नंदन निषाद उम्र 24वर्ष सा. चंद्रपुर जिला सक्ति, मोह. अंसार पिता मोह. मुख़्तार उम्र 50वर्ष सा. तुर्कीपारा रायगढ़, मधुसूदन भारद्वाज पिता धीरज भारद्वाज उम्र 35वर्ष सा. अचानकपाली सारंगढ़, सूरज शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 37वर्ष सा. ओड़ेकेश जिला रायगढ़, विकास वर्मा पिता आकाश कुमार उम्र 43वर्ष सा. नवापाली रायगढ़, परमानन्द जायसवाल पिता टीकाराम उम्र 41वर्ष सा. ताड़ीपार थाना केडार, संजय साहू पिता अंतराम साहू उम्र 23वर्ष सा. मीरचिदथाना बिलाईगढ़, पुष्पेंद्र रात्रे पिता हीराराम रात्रे उम्र 34 वर्ष सा. कोड़ाभाटा,थाना पामगढ, हरिप्रसाद सिदारपिता नारायण प्रसाद उम्र 36वर्ष सा. कोसमंदाथाना सरागांव, नरेन्द्र कुमार वारे पिता खोलबहरा वारे उम्र 34वर्ष सा. कोतमरा थाना सारंगढ़ भागीरथी आदित्य पिता भरत लाल उम्र 34 वर्ष सा. शिवारिनारायण, राजू भार्गव पिता भूषण भार्गव उम्र 30वर्ष सा. कोड़ाभाटा थाना पामगढ,, रामचरण आदित्य पिता नन्द किशोर उम्र 34वर्ष सा. शिवारिनारायण, अरुण सिंह चंद्रा पिता प्रेम प्रसाद उम्र 42वर्ष सा. जैजेपुर जिला सक्ति पकड़े गए |आरोपियों के फड़ एवं पास से जुमला नगदी रकम 483430रूपये,08नग मोटर सायकल,13नगमोबाइल जप्त किया गया |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!