A2Z सभी खबर सभी जिले की

वन्दे भारत न्यूज चैनल ख़बर चित्रकूट से जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सोलर स्ट्रीट लाइट, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, पूर्व दशम छात्रवृत्ति, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राफ्ट मोर क्राफ्ट, दैनिक विद्युत आपूर्ति विद्युत बिल सुधार, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बीज डीबीटी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एंबुलेंस का संचालन, डायलिसिस कार्यक्रम, मोबाइल यूनिट, सीटी स्कैन, सहकारी दुग्ध समितियां, पेंशन योजनाएं, जल जीवन मिशन, राज्य वित्त 15 वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन निर्माण, राज्य योजना, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं के टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य उत्पादन, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों के निर्माण, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कार्यों आदि की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए जाने हैं उसमें अगर धनराशि नहीं है तो शासन से मांग की जाए अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत बिल संबंधी काफी समस्याएं प्राप्त होती हैं इसमें सुधार कराया जाए जिन विद्युत कनेक्शन धारकों के मीटर नहीं लगे हैं उनके यहां मीटर लगवाया जाए और समय से रीडिंग कराए ताकि उपभोक्ता अपना समय से विद्युत बिल अदा कर सके, उपनिदेशक कृषि से कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत कृषको को अधिक से अधिक आवेदन कराकर लाभ दिलाया जाए डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यों में प्रगति कराए, जिला विकास अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री आवास तथा जो मुख्यमंत्री आवास अधूरे हैं उनमें तेजी से कार्य कराया जाए *विकासखंड रामनगर की प्रगति आवासों के निर्माण में अत्यंत खराब होने पर खंड विकास अधिकारी रामनगर को कारण बताओं नोटिस जारी कराए जाने के निर्देश भी दिए* मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि डायलिसिस सेंटर की अच्छी तरह से साफ सफाई प्रतिदिन रहनी चाहिए, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो पेंशन संबंधी आवेदन पत्र सत्यापन हेतु लंबित है उनको तत्काल कराकर शासन को भेज कर लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि15वां वित्त व राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत जो कार्य गांव में कराए गए हैं उनका मौके पर सत्यापन कराकर भुगतान किया जाए अगर समय से जिन गांवों में कार्यों का भुगतान न हो तो संबंधित सचिव के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें, उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम रहती है उन विद्यालयों के शिक्षकों को लगातार लगाकर उपस्थिति सुनिश्चित करें, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की पत्रावलियां गोवंशो के भरण पोषण की भुगतान हेतु पूर्ण है उनका तत्काल भुगतान कराया जाए जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि माह अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक कितने लोगों की मृत्यु हुई है उनमें से कितने लाभार्थियों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व पेंशन योजना का लाभ दिया गया है उसकी सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करें, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सत्येंद्र नाथ से कहा कि पटेल तिराहा कर्वी से देवांगना मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को तेजी से कराया जाए अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत लाइन इस सड़क के तत्काल शिफ्ट कराई जाए, उन्होंने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत कहां की जिन बैंकों में आवेदन पत्र लंबित है इसमें अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक एवं उपायुक्त उद्योग केंद्र संबंधित बैंकों से संपर्क स्थापित कर लोगों को ऋण वितरित करायें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन विभागीय योजनाओं पर कार्य हो रहे हैं उनको समय से कराया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम श्री ओम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री इंद्र नारायण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव, उप निदेशक कृषि श्री राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीडी विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्रा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडेय ,सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

संवाददाता नेन्द्रमणि मिश्र

वन्दे भारत न्यूज़

चित्रकूट/सतना/मैहर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!