A2Z सभी खबर सभी जिले कीहनुमानगढ़
रक्तदान शिविर का आयोजन

टिब्बी/गांव कुलचंद्र में स्थित गुरुद्वारा साहेब मे समाज सेवी गुरविंदर सिंह ढिल्लो ने अपनी नानी भगवान कौर और नाना वीर सिंह सिद्ध की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l
जिसमे अनेक रक्तदाताओं ने भाग लिया l
रक्तदान करने वाले सभी लोगो को प्रमाण पत्र व गमले भेंट किये l जिससे आम जन मे रक्तदान के साथ पोधा रोपण करने की प्रेणना मिलती है।