
सिद्धार्थ नगर।जिले के 383 मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में मतदान होगा।मतदान के दौरान जिले के 2178 मतदेय स्थलों में से 383 मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किया गया है। लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन गड़बड़ी की आशंका वाले मतदेय स्थलों को चिह्नित कर लिया है। चुनाव के दौरान इस लोकसभा क्षेत्र में जिले की पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कपिलवस्तु, बांसी, शोहरतगढ़, डुमरियागंज और इटवा शामिल है।यहां की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के लिए प्रशासन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही तैयारी पूरी करने में जुटा है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 19.50 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 1038995 पुरुष, 911482 महिला व 184 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। संवेदन व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों की पड़ताल कराई गई।लोकसभा चुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। संवेदन व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की पड़ताल करा ली गई है, ऐसे मतदेय स्थलों पर पैरामिलेट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी।
उमाशंकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी