A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशसतना

नागौद विधायक का जिले के अंतिम छोर में हुआ अजगर माला से स्वागत

सतना/नागौद :- आम जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए नागौद विधायक नागेंद्र सिंह जी नागौद विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 1 गुंनजहिया के आम जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया और उसके पश्चात ग्राम पंचायत के महुआखेरा गांव में जिला कार्यसमिति सदस्य श्री कृष्ण द्विवेदी (एडवोकेट) के नेतृत्व में नवनिर्वाचित विधायक नागेंद्र सिंह का पटाखे फोड़ कर कलश जलाकर शाल श्रीफल एवं अजगर माला से भव्य स्वागत किया गया | नागेंद्र सिंह जी ने कहा कि महुआखेरा नैंगवां, रीछुल, दतुंनहा में हम शुद्ध पानी नल जल योजना के माध्यम से आम जनता को जल उपलब्ध कराएंगे तथा जो सरकार की जनहितेसी योजनाएं हैं उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए |उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल जसो के मंडल अध्यक्ष कृष्ण शरण सिंह “धुन्नी राजा” जिला कार्यसमिति सदस्य ज्ञानेंद्र पांडे, सूर्य नारायण सिंह “बेटा जी”, पीयूष सिंह परिहार, प्रभात शर्मा, सत्यम गर्ग, रोहिणी प्रसाद मिश्रा आदि लोगों भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहे|

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!