
सिद्धार्थनगर. क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के नेतृत्व में व भाग्यवती पांण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार के द्वारा अथक प्रयास व काफी खोजबीन करने के पश्चात थाना पथरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूजनापुर की जैनब उर्फ आफरीन पुत्री मोहम्मद मुस्तफा जिनके गायब होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज थी को बरामद किया गया, जिसने बताया कि मेरी अम्मा पापा मेरी शादी करवा रहे थे मुझे वह रिश्ता पसंद नहीं था इसलिए गुस्सा होकर मैं अपने खाला के घर चली गई थी। गुमशुदा उपरोक्त को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।