
अयोध्या
थाना क्षेत्र तारुन के अंतर्गत ग्राम सभा कधरपुर मजरे दारिया पुर का मामला ग्राम सभा निवासी संतोष तिवारी पुत्र सभा जीत तिवारी का आरोप है। कि विगत 10जनवरी को प्रातः 9बजे उनक पुत्र अर्पित तिवारी उम्र लगभग18वर्ष घर से विद्यालय के लिए जा रहा था। कि मात्र 100मीट ही गया होगा। कि पुरानी रंजिश के कारण।आरोपी निर्मोही पुत्र प्रह्लाद,वीरेंद्र पुत्र निर्मोही,राम कृपाल पुत्र अगनु,संदीप पुत्र राम कृपाल,दुखराम पुत्र अगनू तीन अन्य महिलाओं के साथ लोहे के रॉड तथा लाठी डंडा लेकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए ।अचानक हमला बोल दिया।जिससे छात्र बुरी तरह घायल होने के कारण बिहोश होकर गिर पड़ा।सूचना पर पहुंची डायल 112पहुची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गई।जहा पर हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।चोटहिल के पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस द्वारा आई पी सी धारा 147,148,504,506,308 में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया।परंतु अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। आरोपी अपराधिक किस्म के लोग है।आधा दर्जन अधिक मुकदमे में इनबाल्ब है।और पीड़ित को सुलह करने के लिए दबाव बनाने के साथ साथ जान से मारने की धमकियां भी दी रहे है।जिससे काफी भयभीत