*डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद फैंसी ड्रेस कार्यक्रम की हुई शुरुआत

रिपोर्ट: मनोज शर्मा कुमार
दिनांक:06/03/24
जिला:मैनपुरी
स्थान:मैनपुरी
*डॉ0 भीमराव कॉलेज कॉलेज में सांस्कृतिक परिषद पर्यटक आकर्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत *
विकल्प। शहर के करहल ओवी रोड डॉ0 भीमराव कॉलेज में डॉ0 एस पी सिंह के निर्देशन में सांस्कृतिक सांस्कृतिक परिषद में ड्रेज कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यार्थी-छात्रों ने अपने भारत के विभिन्न अतिथिशालाओं में चार चाँद स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये। प्रिय नृत्य कार्यक्रम में प्रथम स्थान सौम्या शाक्य, नौ का सबसे बड़ा महल बन कर प्रस्तुतीकरण, द्वितीय स्थान ऋतु राधाकृष्णन, गुजरात का गरबा नृत्य में कलाकार एवं तृतीय स्थान, दिब्या यादव मीराबाई पर मेरे तो गिरिधर गोपाल, प्रस्तुतिकरण द्वारा स्थान प्राप्त हुआ। अन्य सूदखोर प्रीति यादव माँ भारती पर, शिवानी रेस्तरां झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर एवं विवेक कुमार ने दाँ0 भीमराव अंबेडकर पर गुरुकरण करते हुए चार चाँद लगाए। वर्कशॉप डॉ. एसपी सिंह ने सभी विजेताओं एवं सुपरस्टार्स को बधाई दी। सभी प्रोफेसरगणों के कर्मचारियों ने स्नातक को-बधाई दी। पर्यटन आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामांकित प्रोफेसर समाजशास्त्र एवं कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश यादव नामांकित प्रोफेसर इतिहास रह रहे हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रिंस कुमार, विजय, आनंद गौतम, डॉक्टर तनु जैन, विजेंद्र कुमार, शिवानंद सिंह, हिलेरी और कुमार अन्य छात्र गीक और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी के प्रति कृतज्ञता का आकर्षण एवं प्रकटीकरण सांस्कृतिक प्रभारी जगजीवन राम ने किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सह-प्रभारी डॉ. गीता देवी ने किया।