
पीलीभीत। करीब महीने भर पहले लापता हुईं दो युवतियां अचानक थाने जा पहुंचीं। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आपस में शादी कर ली है। अब एकसाथ रहना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर न्यायालय पहुंची। वहां दोनों के बयान दर्ज किए गए।
यह मामला जिले के एक गांव का है। दोनों युवतियां आपस में पड़ोसी हैं। उनका कहना है कि पिछले पांच साल से दोनों रिलेशनशिप में थीं। विगत तीन फरवरी को पहले एक युवती लापता हुई। उसके भाई ने थाने में अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी लिखाई। इसी बीच पड़ोस के परिवार की दूसरी युवती भी लापता हो गई।
हालांकि उसके स्वजन पुलिस में शिकायत करने नहीं गए। विगत शुक्रवार को दोनों युवतियां अचानक स्वयं थाने जा पहुंचीं। दोनों ने पुलिस को बताया कि फरार होने के बाद उन्होंने आपस में शादी कर ली है। शादी एक मंदिर में करना बबताया। साथ ही कहा कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में रह रही थीं। अब वापस लौट आई हैं।
उनके परिवार वाले इस रिश्ते के विरोध में हैं जबकि शादी करने के बाद वे एकसाथ रहना चाहती हैं। शनिवार को पुलिस ने दोनों युवतियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। वहां दोनों के बयान दर्ज किए गए। न्यायालय में 22 साल की आयु वाली युवती ने बयान दिया कि वह अपने से करीब साढ़े तीन साल छोटी युवती के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में थी।
वह उसे अपनी पत्नी मानती है। पत्नी मानकर मंदिर में शादी भी कर ली है। अब उसके साथ ही रहना चाहती हूं। छोटी युवती की आयु करीब साढ़े अठारह साल है। उसने न्यायालय में बयान दिया कि वह बड़ी युवती के साथ रुद्रपुर चली गई थी। वह भी उस युवती से प्यार करती है। बड़ी युवती उसे अपनी पत्नी मानती है। पांच साल से रिलेशनशिप की बात छोटी युवती ने भी कही।
कहा कि परिवार के लोग उनके रिश्ते के खिलाफ हैं। साथ ही बताया कि उसके साथ कोई जोर जबर्दस्ती नहीं हुई। वह बड़ी युवती के साथ रहना चाहती है। आयु के साक्ष्य के तौर पर दोनों युवतियों ने अपने आधार कार्ड पेश किए। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि दोनों बालिग हैं। ऐसे में वे जहां भी जाना चाहें, पुलिस उन्हें वहां पहुंचा दे।
इसके बाद बड़ी युवती के स्वजन थाने पहुंचे और दोनों को अपने साथ ले गए। दोनों युवतियां स्वेच्छा से उनके साथ चली गईं। बडी युवती ने अपने बाल कटवा दिए हैं और युवक की वेशभूषा अपना ली है। गांव के लोगों व स्वजन का कहना है कि दोनों युवतियों के बीच वर्षों से घनिष्ठता रही है लेकिन उन्हें इसका अंदाजा कभी नहीं रहा कि दोनों के बीच किस तरह का रिश्ता बन गया है।