
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य,दुर्घटनाओं से बचाव-शिवानी एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
सभी सेक्टरों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाएं में कमी लाना राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य है। किसी सेक्टर में काम करने वाले नागरिकों की सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा सप्ताह मनाते हैं।
थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने कहा कि नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन है। यह संगठन हमारे देश के लोगों की सुरक्षा के लिए काम करता है। इसकी स्थापना के बाद से ही औद्योगिक और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं में कमी आई है। यह संगठन लोगों को अपने काम के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्हें सुरक्षा की बारीकियों के बारे में अवगत कराता है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक डॉ आरके शर्मा ,आलोक मित्तल एडवोकेट ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, बीना एडवोकेट आदि ने कहा कि
इसका मुख्य कारण जरूरत से ज्यादा काम, ट्रेनिंग की कमी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होना है। यही कारण है कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के जरिए इन कारखानों के मालिकों और कर्मचारियों को जागरूक किया जाता है।