जिला हरदोई में बरसात होने के साथ में ओले पड़ने से फसल हुई बर्बाद
रिपोर्ट _लालाराम हरदोई ब्लॉक हरियावां के अंतर्गत क्षेत्र में बारिश के कारण किसानों की फसल हुई बर्बाद ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं सरसों व आलू की फसल हुई बर्बाद जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण किसान की गेहूं की फसल जिससे किसानों को मायूस होना पड़ा कई किसानों के तो गेहूं एकदम जमीन पर गिर गए और किसानों का कोई सहारा नहीं बचा हुआ है