A2Z सभी खबर सभी जिले की

महर्षि दयानंद सिनियर सैकेंडरी स्कूल गदाईपुर खोड में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

महर्षि दयानंद सिनियर सैकेंडरी स्कूल गदाईपुर (खोड ) में आज 11वां अतंराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। अखंड भारत न्यूज़ गुरूग्राम हरियाणा कर्ण सिंह लखेरा की रिपोर्ट आज महर्षि दयानंद सिनियर सैकेंडरी स्कूल गदाईपुर खोड में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन श्री भगवान की देखरेख में प्रधानाचार्य प्रगति की अध्यक्षता में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आचार्य योगेंद्र ब्रह्मचारी , हेडाहेडी गौशाला के संचालक राजगिरी जी महाराज विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य सुखबीर सिंह पहलवान पलवल ,अतंराष्ट्रीय योगाचार्य लक्ष्मण देशवाल ,राष्ट्रीय कवि सूरज बेनीवाल, राष्ट्रीय कवि करमवीर तूफान, आदि अतिथि उपस्थित हुए । अचार्य जोगिंदर ब्रह्मचारी ने योग के बारे में जानकारी दी और सबको योग करके दिखाया उसके बारे में बताया और कहां करोगे योग तो रहोगे निरोग। योगाचार्य सुखबीर सिंह पहलवान ने कपालभाति , शीर्षासन, वज्रासन आदि अनेक योगासन उपस्थित सभी लोगों को करवाए और कहां की योग के द्वारा हर बीमारी से निजात पाया जा सकता है चाहे फेफड़ों की ,बीमारी हो चाहे दिल की बीमारी हो किसी भी प्रकार की बीमारी योग के द्वारा उनका समाधान किया जा सकता है अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना बहुत जरूरी है । राष्ट्रीय कवि सूरज बेनीवाल ओर करमवीर तूफान ने अपनी कविता से लोगों का मन मोह लिया उन्होंने लोगों को अवगत कराया कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ी पूंजी है स्वस्थ शरीर में शुद्ध मन का निवास होता है । करमवीर तूफान ने लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी और कहा कि नशा कभी नहीं करना चाहिए । नशा करने से शरीर कमजोर होता है नशा छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया । स्कूल की प्रधानाचार्य प्रगति जी और अध्यक्ष श्री भगवान ने वहां पर आए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का शोल पहनाकर मोमेंट देकर सम्मानित किया वहां पर पधारने पर सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रगति जी और श्री भगवान अध्यक्ष ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर पत्रकार कर्ण सिंह लखेरा जन जागरण संदेश ब्यूरो चीफ गुरुग्राम हरियाणा ओर अखंड भारत न्यूज़ के पत्रकार धर्मेंद्र लखेरा का मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंहत राजगिरी जी महाराज,अध्यक्ष श्री भगवान सहरावत , पपीता देवी, प्रधानाचार्य प्रगति जी,लोकेश चौहान,चचंल सहरावत, स्कूल के सभी शिक्षकगण और छात्रगण,कर्मवीर तूफान, लक्ष्मण देशवाल, सुखबीर सिंह पहलवान, जोगिंदर ब्रह्मचारी, सूरज बेनीवाल , आदि गणमान्य लोगों उपस्थित हुए ।

module: j;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 251.29456;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;वो

Back to top button
error: Content is protected !!