
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
आज योग दिवस पर नई ग्राम पंचायत अक्षयपुरी में अक्षयपुरी क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि बनकर जाने का मौका मिला प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया हमें शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी अपना ध्यान देना चाहिए क्योंकि क्रिकेट खेल से हमें शारीरिक मानसिक मजबूती मिलती है एक दूसरे से मधुर संबंध बनाने में मजबूती मिलती है और आज तमाम तरह की हो रही बीमारियों से निजात मिलता है इस दौरान साथ में रहे ममता सैनी पंचायत समिति सदस्य, सरपंच विजय बैंसला राहुल ओ पी बैरवा अंजू कुमारी सैनी जिला अध्यक्ष फूले ब्रिगेड समिति लटूरमल सैनी प्रकाश सैनी तमाम सभी ग्रामवासियों और आयोजक कमेटी कार्यकर्ता मौजूद रहे