
जौनपुर।खेतासराय,लोकसभा चुनाव और होली को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में हो चुकी है। नगर समेत ग्रामीण इलाकों मे पैरामिलिट्री जवानों ,पी ए सी सहित थाने की फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की ।
पैरामिलिट्री जवान, पी ए सी बल के साथ मुख्य चौराहे से पुरानी बाजार होते हुए संकट मोचन मंदिर से मेंन रोड, स्टेशन गली,दीदारगंज रोड व रानीमऊ,लेदरही गाँव मे फ्लैग मार्च किया गया। एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे, यही हमारा उद्देश्य है। कहा कि अफवाह फैलाने वाले से आमजन सतर्क रहें। लोकसभा चुनाव को लेकर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी के जवानों सहित थाने की फोर्स ने फ्लैग मार्च किया ताकि लोग निडर होकर निष्पक्ष मतदान करें, प्रशासन आपके सहयोग में तत्पर है। किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है । इस मौके पर उप निरीक्षक मोहम्मद आलम,बिनोद तिवारी, आसुतोष गुप्ता, हेमन्त कुमार, हेडकास्टेबल धर्मेन्द्र प्रजापति, अम्बिका यादव, प्रिंकेश, रंजीत यादव, न्यायधीश बर्मा, नफीस सिद्दीकी, महेंद्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।