

सिद्धार्थनगर. आज बीआरसी बाँसी के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई बाँसी द्वारा कर्तव्य बोध कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ब्लाक इकाई बाँसी का पुनर्गठन हुआ । सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष पद हेतु अरूण भाष्कर, महामंत्री पद हेतु महेश मिश्र तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु उमापति मिश्र का चयन किया गया। जिला महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने इन दायित्व धारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल, जिलामहामंत्री पंकज त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह, जिला सदस्यता प्रमुख विजय भाष्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, आनंद पाण्डेय, जिला सह संगठन मंत्री रेणुमणि त्रिपाठी, जिला संयुक्त मंत्री नगीना राय, जिलामंत्री राकेश पाण्डेय, अंजनी कुमार झा, ब्लाक अध्यक्ष जोगिया धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष मिठवल अनुराग वर्मा, ब्लाक मंत्री मिठवल नवनीत पाण्डेय, ब्लाक मंत्री इटवा कपिल तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष खुनियांव अजय साहू, ब्लाक मंत्री खुनियांव विनोद उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष खेसरहा आशीष पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष भनवापुर अरूण चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष बाँसी बीनू शर्मा, रिचा अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष बर्डपुर लोकेंद्र देशवाल, ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ संजीव, ब्लाक उपाध्यक्ष उस्का राघव तिवारी उपस्थित रहे। मंच संचालन कोषाध्यक्ष अभय सिंह द्वारा किया गया। आए हुए शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संकलित किया गया तथा संगठन द्वारा शिक्षकों को आश्वस्त किया गया कि संगठन हर स्तर पर शिक्षकों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगा। जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री ने सभी शिक्षकों से शिक्षक हित के मुद्दे पर एकजुट रहने की अपील किया।
