
अयोध्या।
तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन के हिन्द मार्का ईंट भट्ठे पर रहे रहे छत्तीसगढ़ प्रांत के दो सगे मजदूर भाइयों के बीच पैसे को लेकर हुये विवाद में पिता ने भाई के साथ मिलकर भाई पर लाठियों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। इलाज को पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर की भीटी सीएचसी में गये मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। तारुन पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन में हिन्द ट्रेड मार्का ईंट भट्ठे पर छत्तीसगढ़ राज्य के थाना कसडोल ग्राम सभा ढेलकाडबरी जिला बलौदा बाजार निवासी पीड़िता रीता यादव पत्नी क्षीर सागर परिवार के साथ अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कमासिन अंतर्गत हिंद भट्टे पर ईंट बनाने का कार्य परिवार सहित मेरे पति क्षीर सागर रहते हैं। सोमवार की देर रात्रि पैसे की बात को लेकर पति व उनके भाई सतीश यादव व पिता उज्जवल यादव ने लड़ाई झगड़ा करने लगे । इसी दौरान गुस्से में आकर सतीश यादव व पिता उज्जवल यादव द्वारा क्षीर सागर को डंडे से पिटाई करने लगे। ।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी अंबेडकर नगर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत ही गई। सूचना पर पहुँची भीटी अम्बेडकर नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद पिता पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।