अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक ने जिले में पदस्थ चार निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। कुछ निरीक्षकों को एक ही थाना प्रभारी कई वर्षों से जमे रहने पर तबादला किया है। कुछ के अच्छे कार्यो को देखते हुए दूसरे जगह पदस्थ किया हैं। जबकि एक निरीक्षक को पुलिस लाइन से थाना भेजकर विश्वास कायम रखने का मौका दिया है। सूत्र बताते हैं कि कई वर्षों से विवादो में रहे टीआई राजेश उइके को बिजुरी से बदलकर भालूमाड़ा थाना का प्रभार देकर एक बार फिर सुनहरा मौका दिया गया है जो लोगो को समझ नहीं आ रहा है। नए थाना की कमान देने से सवालिया निशान लग गया है। आम लोगों के विश्वास में खरा न उतरना बहुत बड़ी कमी है। जो सुधार के काबिल नही है। कोतवाली में पदस्थ रहें निरीक्षक अमर वर्मा को रामनगर का प्रभारी बनाया है। इसी तरह निरीक्षक अरविंद जैन को उनके बेहतर कार्यों के चलते अनूपपुर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन से विकास सिंह को बिजली थाने का प्रभार मिला है। यह अदला बदली लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया हैं।