
वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहित*
हरिद्वार। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल ने मंगलवार को जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं को रथ के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। कहा कि लोकतंत्र में जनता की जितनी अधिक सहभागिता होगी, उतना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र भी उतना ही अधिक सशक्त होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक वोट के महत्व को समझें। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। संवाद