A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसिद्धार्थनगर
बांसी मेले में लगातार बढ़ रही भीड़, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की है पैनी नज़र
लगाकार बांसी कोतवाली पैदल गस्तकर नागरिकों को करा रही सुरक्षा का अहसास

सिद्धार्थनगर. जिले के बांसी थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बांसी पुलिस दिख रही सक्रीय, असामाजिक तत्वों पर बनी है पैनी नजर। वाहनों का हो रहा सघन जाँच। पुलिस द्वारा नियमित पैदल गश्त भ्रमण करने के दौरान वाहनों का किया जा रहा जाँच। अच्छी पुलिसिंग जन सुरक्षा, कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए बांसी कोतवाली दिखा रही सक्रीयता। नियमित तौर पर बांसी माघ मेले का निरीक्षण जाँच कर असामाजिक तत्वों पर बनाया जा रहा दबाव, तो वहीं मेले में नागरिकों को दिलाया जा रहा पुलिस सुरक्षा का भरोसा, कोतवाल बांसी के अगुवाई में उपनिरीक्षक मेला प्रभारी आनन्द कुमार मैं फोर्स मेले में सुरक्षा व्यवस्था दिख रही चुस्त दुरुस्त।