
सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत स्थापित बूथ अपर प्राइमरी स्कूल, तेतरी बाजार, बुद्ध विद्यापीठ पी.जी. कालेज सिद्धार्थनगर, जवाहर लाल नेहरू स्मारक इन्टर कालेज नौगढ़ सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बूथो पर आवश्यक सुविधायें समय से पूर्ण कर ले। शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था आदि की व्यवस्था करा ले। इसके अलावा जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। बूथो पर बूथ संख्या का अंकन करा दिया जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ललित कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत राय व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।