
*सचिव ने कर दिया लाखो का घोटाला, पंचायत मे दौड़ रही 4 लाख की साईकिल*
अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर मे डोर टू डोर कचड़ा उठाने के लिए व्हीकल पर राशि का आहरण किया गया मगर साईकिल की क़ीमत सुन कर हार कोई हैरान है, देखने मे ये साईकिल आम साईकिल की तरह ही प्रतीत होती है मगर पंचायत सचिव ने सरकारी कागज मे इसकी कीमत 4 लाख 50 हज़ार बताया है और राशि भी आहरित कर लिया गया , स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पेपर ब्लाक के नाम पर भी 2 लाख रूपये की राशि निकाली गयी है, मुकुंदपुर मे पदस्थ पंचायत सचिव उर्मिला पटेल के द्वारा सारा खेल किया गया है,
स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते पंचायतो मे मनमाना भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है,