
—
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अशोकनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,अशोकनगर विधायक श्री हरिबाबू राय,नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण,अपर कलेक्टर श्री जी.एस.धुर्वे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर,रेलवे के अधिकारीगण सहित गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत पर आधारित सांस्कृतिक एवं देशभक्तिमय प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विभिन्न विकास कार्यो एवं आमजन के जनकल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही,जो कीर्तिमान स्थापित कर नये एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर रही है।इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अशोकनगर रेलवे स्टेशन का 10.6 करोड़ रूपये की लागत से पुनर्विकास कार्य शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात प्रदान की है। अशोकनगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए वेटिंग लाउंज,वाई-फाई,एटीएम,चिकित्सा सुविधाएं,वे फाइडिग साइनबोर्ड,लिफ्ट,सीसीटीव्ही कैमरे,शुद्ध पेयजल व्यवस्था,प्लेटफार्म कवर ओवर शेड,हाई लेविल प्लेटफार्म,नई सड़कें,फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किये जायेगें। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है,जिसमें कथनी एवं करनी में फर्क नही होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में रेलवे एक नई ऊंचाईयां छू रही है। जहां सिंगल लाईन है,वहां डबल लाईन एवं जहां डबल है,वहां तीसरी लाईन किया जा रहा है। रेलवे का विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। देश के हर कोने तक रेल संचालित करना प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सपना है। भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनायेगें। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए।
एलईडी के माध्यम से किया लाईव प्रसारण
कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकगणों द्वारा देखा एवं सुना
गया।