
vande bharat live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम ( लोक सभा चुनाव को लेकर कैमूर प्रशासन सख्त नज़र आरही है जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने कहा ई वी एम डिस्पैच सेन्टर पर स्ट्रांग रूम की तैयारी सुरक्षा एवं अन्य ब्यवस्था समय पर पुर्ण करा लिया जाए और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे कि दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित किया जाए बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचक सुची पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र निर्वाचन व्यय अनुसरण विधी ब्यवस्था परिवहन कम्युनिकेशन प्लान आईटी एप्लीकेशन वेबकास्टिग आदी से संबंधित किते जारहे कार्यों की समीक्षा किया गया समिक्क्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिशा निर्देश दिया कि पम्पलेट और पोस्टर आदि के मुद्रण के सम्बन्ध में आर पी एक्ट 1951 की धारा 127 ए के तेहत कार्यवाही की जाए बैंक से कैश के संदेहास्पद निकासी पर नज़र रखा जाए और विधीसंवत कार्रवाई की जाए इस औसरपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश सहित सहित विभिन्न कोसांगो वरीय एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे