
छिछली रौनी में सार्वजनिक श्री विष्णु महायज्ञ एवं संगीत मय श्रीमद् भागवत दिव्य कथा सप्ताह महायज्ञ का आयोजन
भानुप्रताप यादव
जशपुर जिला के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिछली रौनी में सार्वजनिक श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत दिव्य कथा सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कई जन्मों का पुण्य प्रताप का फल स्वरूप परम पूज्य श्री गहिरा गुरु जी महाराज परम सम्माननीय श्री बभ्रुवाहन सिंह महाराज के तत्वधान में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक (ब्यासपीठ ) श्री रामेश्वर गहीरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय श्रीकोट से पुज्य डॉ भानुप्रताप मिश्रा जी के मुखारविंद से कथा होना सुनिश्चित है कन्या कुमारी द्वारा 250 लग भग कलश शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से लेकर कलश शोभा यात्रा नदी के लिए प्रस्थान किए सनातन संत समाज समाज के लोग बहुत हर्ष उल्लास के साथ लीला कीर्तन करते झुमते हुए कलश शोभायात्रा गंगा मां का पुजा अर्चना कर के कलश में जल भर के यज्ञ स्थल के लिए पुनः नदी से रवाना हुए यज्ञ स्थल में कलश शोभायात्रा पहुंच कर कलश पुजा स्थापना तत्पश्चात यज्ञ प्रारम्भ वहीं कलश शोभायात्रा करने वाले कन्या कुमारी व्रतियों को विशाल भोजन भंडारा
(कथा कार्यक्रम)
( 1) फा.कृ.प.01, दिनांक: 25.2.24.दिन रविवार :को। अपराह्न् 1बजे से सांध्य 4 बजे तक भव्य कलश शोभा यात्रा।
(2) फा.कृ.प.02 दिनांक:26.2.2024, दिन सोमवार: यज्ञारभं देवताओं का आवाहन पुजन श्री मद् भागवत कथा महात्म्य।
(3) फां.कृ.प.03, दिनांक : 27.2.2024, दिन मंगलवार : श्री सूतजी से शौनकादि ऋषियो का प्रशन भगवान के अवतार परीक्षित दिग्विजय शाप सृष्टि वर्णन विराट स्वरूप हिरण्याक्षवध कदर्म देवहूती विवाह।
(4)फां.कृ.प.04 दिनांक: 28.2.2024 दिन बुधवार: कपिलोपाख्यान सतीकथा ध्रुव वन गमन पुरंजनोपाख्यान भरत चरित्र।
(5) फां.प कृ.05, दिनांक,29.2.2024.दिन. गुरुवार: अजामिलोपाख्यान वृत्रासुर वध प्रहलादभक्ति भगवान् नृसिंह का प्राकटय।
(6) फां.कृ.प.06.दिनांक:28.2.2024दिन शुक्रवार:गजग्राह कथा समुद्र मंथन देवासूर संग्राम मोहिनी अवतार वामनकथा राजवंश भगवान् श्री कृष्ण का प्राकट्य।
(7)फां.कृ.प.07, दिनांक 1.3.2024.दिन शनिवार: पुतना उध्दार संकट भंजन तृणावर्त उद्धार माखन चोरी वेणुगीत चीरहरण महारास धनुष भंग कशं वध रूक्मणी विवाह ।(8)फां.कृ.प.08दिनांक:3.3.2024दिन रविवार: श्यमंतकमणी कथा भौमासूर उध्दार राजसूय यज्ञ सुदामा चरित्र अवधूतों पाख्यान श्री शुकदेव जी का अंतिम उपदेश परीक्षित परमिति हवन पूर्णहुती ।