💥 *गांजे की बड़ी खेप जपत, बाइक सहित दो आरोपी हिरासत में*
कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल चौकी पुलिस को गांजे की बड़ी खेप जपत करने में कामयाबी मिली है,इस रेड कार्यवाही में सूत्रों की माने तो करींब 10 किलो से अधिक गांजा अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया है।इस मामले में सूत्रों की माने तो पुलिस ग्राम मझगवां निवासी एक युवक को एवम शहडोल जिले के जयसिंहनगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है।बताया जाता है कि शुक्रवार की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम मझगवां एवम खेरवाखुर्द के बीच डेगरहा पुल के पास रेड कार्यवाही की गई है।जिसमे पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है।नशे के विरुद्ध छेड़े गए पुलिसिया अभियान में ये कार्यवाही बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है। खाश रिपोट दशरथ प्रसाद गौतम
*News umaria✒️*