A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउज्जैनमध्यप्रदेश

मावा फैक्ट्री में हुआ हादसा, बॉयलर फटने से चार लोग झुलसे

मावा फैक्ट्री में हुआ हादसा, बॉयलर फटने से चार लोग झुलसे

मावा बनाने की भट्टी में हुए ब्लास्ट की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए हैं। धमाके की चपेट में आकर मावा भट्टी में टीन की छत उड़ गई और दीवारें भरभराकर जमीन पर आ गिरी है। विस्फोट इतना भीषण था कि पास बैठे युवक हवा में उड़कर दूर जाकर गिरे। जख्मी हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को खांचरौद के गोठड़ा गांव में संचालित की जा रही मावा बनाने की भट्टी में हुए बड़े हादसे में भट्टी की टीन की छत उड़कर दूर जाकर गिरी है। ब्लास्ट की चपेट में आकर भट्टी की दीवार भरभराकर जमीन पर आकर गिरी। मावा भट्टी में हुआ यह धमाका बॉयलर में हुआ है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बॉयलर के नजदीक बैठे युवक उड़कर दूर जाकर गिरे हैं। जिससे चार लोग घायल हो गए हैं।धमाके की आवाज को सुनते ही मौके की तरफ दौड़े ग्रामीण खुद ही राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे के नीचे दबे श्यामदास बैरागी, ईश्वर मालवीय, बंटू सिंह कांथर खेड़ी और आशीष प्रजापत को निकाल कर अस्पताल ले गए। घायल हुए सभी लोगों को रतलाम अस्पताल में भिजवाया गया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!