A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमहाराष्ट्र

पूर्व सांसद अहीर के प्रयत्नों को मिला यश

बल्लारशाह से रोज मुंबई चलेगी नंदीग्राम एक्सप्रेस तथा पुणे के लिए 3 दिन दौड़ेगी पुणे एक्सप्रेस।

पूर्व सांसद श्री हंसराज अहीर

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र से चंद्रपुर के पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कहा है की बहुप्रतीक्षित नंदीग्राम एक्सप्रेस शीघ्र ही प्रतिदिन दौड़ेगी । वहीं काजीपेठ पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में ३दिन चलाया जाएगा । इससे मुंबई और पुणे आवागमन करने वाले यात्रियों समेत मराठवाड़ा के लाखों महाकाली भक्त और यहां से नांदेड़ जाने वाले सिख समुदाय और उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा ।
कोरोना काल से बल्लारशाह से मुंबई और पुणे के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध न होने से अनेक विद्यार्थियों , व्यापारियों , कैंसर पीड़ितों और अन्य रेल यात्रियों को नागपुर या सेवाग्राम से ट्रेन पकड़कर अथवा अन्य विकल्पों से यात्रा करना पड़ता था । पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने रेलयात्रियों की दिक्कतों को गंभीरता से समझ कर दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर बल्लारशाह से मुंबई , और पुणे के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने के लिए प्रयास किया , जिसमें उन्हें सफलता मिली है। रेलवे विभाग ने हंसराज अहीर की मांग का संदर्भ देते हुए १२फरवरी को इससे संबंधित पत्र विभागीय रेल प्रबंधक , नागपुर को जारी कर ट्रेन शुरू करने हेतु फेसिबिलिटी रिमार्क प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है । नंदीग्राम ट्रेन अब भद्रावती , वणी, पिंपलखूटी में रुकेगी । अहीर के साथ हुई चर्चा के अनुरूप मध्य रेलवे विभाग ने उक्त पत्र विभागीय रेल प्रबंधक , नागपुर को जारी किया है । इस पत्र के अनुसार बल्लारशाह से मुंबई के लिए प्रतिदिन , तथा पुणे के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलेगी । मराठवाड़ा से हजारों श्रद्धालु निजी वाहनों से चंद्रपुर महाकाली माता के यात्रा में शामिल होते है । वहीं ट्रकों से भरकर विदर्भ से सिख समुदाय नांदेड़ स्थित गुरुद्वारे में दर्शन के लिए जाते है । इन। यात्रियों के लिए ये उक्त ट्रेन सेवा किसी वरदान से कम नहीं होगी । चंद्रपुर रेलवे संघर्ष समिति की ओर से खुशी जाहिर करते हुए कहा गया है की राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष पूर्व सांसद हंसराज अहीर के प्रयासों से चंद्रपुर जिले में ट्रेन सुविधा मिल का पत्थर साबित होगी ।
इस संदर्भ में पूर्व सांसद हंसराज अहीर ने कहा की उक्त ट्रेन सुविधा सुपरफास्ट शुरू करने के लिए विभागीय रेल प्रबंधक नागपुर से चर्चा हुई है । तुरंत ही व्यवहार्यता टिप्पणी में मध्य रेलवे मुंबई कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है ।ट्रेन शुरू होने से चंद्रपुर , गड़चिरोली और यवतमाल जिले के यात्रियों , व्यापारियों, श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी होगी ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!