
*मंदबुद्धि युवती से युवक ने किया दुराचार, मुकदमा दर्ज*
*गांव में ही आयोजित तेरहवीं भोज में खाना खाने जा रही थी मंदबुद्धि युवती*
*अयोध्या।*संवाददाता शिवम गुप्ता
इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में आयोजित तेरहवीं भोज में खाना खाने जा रही 24 वर्षीय मंदबुद्धि युवती से गांव के ही एक युवक द्वारा पैसे का लालच देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा कर पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि पुलिस अभी आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तेरहवीं भोज का आयोजन था। देर शाम 24 वर्षीय मंदबुद्धि युवती कार्यक्रम में भोजन करने जा रही थी तभी रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसे पहले फैसला कर पैसे का लालच दिया और बगल स्थित एक बाग में खींच ले गया। जहां उसने मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती अपने घर पहुंची और अपने परिजनों से अपने साथ हुई सारी कहानी बयां की। जानकारी के बाद पीड़ित युवती को लेकर उसका पिता थाने पहुंचा और दुष्कर्म के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।