परीक्षा देने जा रहे 2 भाइयों की मौत, चूर हुआ खाकी पहनने का सपना
बिजनौर में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 2 भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर मार्ग पर पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बाइक से जा रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
सिपाही भर्ती की पहली पाली में देनी थी परीक्षा
दरअसल, कुलवंत और उसके भाई बिट्टू की 17 फरवरी को पहली पाली में सिपाही भर्ती की परीक्षा देनी थी। दोनों भाई बाइक से धामपुर से अपने गांव जा रहे थे। गांव से दूसरे उम्मीदवारों के साथ इन्हें भी एग्जाम देने जाना था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही दोनों की मौत हो गयी और इस हादसे के साथ खाकी पहनने का सपना भी खत्म हो गया।
आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन से हादसा हुआ है। वाहन की तलाश की जा रही है।