
- कोटा / गढ़ पैलेस स्थित राजमहल चौक में रियासत कालीन परंपरा के अनुसार पूर्व महाराज इज्येराज सिंह कि सालगिरह पर दरीखाने का आयोजन होगा, राव माधॊसिंह म्यूजियम के क्यूरेटर आशुतोष दाधीच के अनुसार शनिवार दोपहर 1:00 परंपरा के अनुसार यहां पूर्व जागीरदार व शहर के प्रबुद्ध जन शामिल होगे