उत्तर प्रदेशजौनपुर

शाहगंज महोत्सव में करन पार्थ विखेरेग अपनी आवाज का जादू

महोत्सव कल दो दिवसीय होगा कार्यक्रम

*शाहगंज महोत्सव में करन पार्थ अपनी आवाज़ का बिखेरेंगे जादू*

शाहगंज महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के चयन में क्षेत्र के नवोदित गायक कलाकार करन पार्थ का चयन गायिकी के लिए किया गया है।

उनकी इस कामयाबी से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है।

उनको चयनित करन वाले वीडीजे स्पन रिकॉर्ड जर्मनी नीरज सिंह ने बताया कि महोत्सव एक बहुत बड़ा मंच होता है जिसके माध्यम से स्थानीय छोटे कलाकारों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि कोई भी प्रतिभावान बच्चा छुटने न पाए। ऑडिशन के लिए जितने भी लोग आते हैं उन सबका ऑडिशन लिया जाता है। ऑडिशन के तीन राउंड होने के बाद चयन किया जाता है।

Related Articles

करन पार्थ ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरू विश्व नाथ चौहान एवं अमृत लाल चौहान को देते हुए कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी हैं कि मुझे एक बार फिर इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। मैंने पिछली बार भी इस महोत्सव में भाग लिया था, और सम्मानित भी किया गया था, इस बार मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं पहले की अपेक्षा बेहतर करूँ। जिन जजेस ने मुझ पर भरोसा किया है मैं उन्हें निराश नहीं करूँ। करन पार्थ ने वीडीजे स्पन रिकॉर्ड जर्मनी नीरज सिंह एवं शशी द्विवेदी जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे मेरी कमियों से अवगत कराते हुए इन दोनों प्रतिभा संपन्न विभूतियों ने मुझे आगें बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

आपको बताते चले कि करन पार्थ राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कालेज ताखा के बीए प्रथम वर्ष के छात्र है, उनकी इस कामयाबी से कालेज परिवार भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!